तांत्रिक चचेरे भाई के चक्कर में 54 लाख गवाए,आत्महत्या की कोशिश की,तीन पर मामला दर्ज

इंदौर।इंदौर में एक महिला से तांत्रिक ने उसके बेटे और पति पर टोटका और पूरे परिवार पर अनहोनी का साया होने का डर दिखाकर 54 लाख रुपए की ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला सामने आया है। आरोपी तांत्रिक महिला का चचेरे भाई  है, जिसने अपनी मां और पत्नी के साथ मिलकर ठगी की साजिश रची। पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
 स्काय लक्जूरिया निपानिया निवासी दीपा पांडे ने पुलिस से शिकायत को है कि ऋतिक उर्फ सत्यम मिश्रा, उसकी मां बीना देवी और पत्नी पूर्णिमा उर्फ नेहा मिश्रा निवासी नारीपुर, तहसील बलवर्गंज, जिला जौनपुर, उत्तरप्रदेश ने तंत्र मंत्र के नाम पर नकद और जेवरात मिलाकर करीब 54 लाख रुपए ऐंठ लिए है।शिकायतकर्ता दीपा के मुताबिक उसके चचेरे भाई ऋतिक जो तांत्रिक है वह कुछ समय पहले जब वह इंदौर आया था।तब दीपा के बेटे की तबीयत खराब थी।तब तांत्रिक चचेरे भाई ऋतिक ने दावा किया कि बेटे और पति पर किसी ने टोटका कर दिया है और पूरे परिवार पर अनहोनी का साया है।इससे बचने के लिए डर दिखाकर कई बड़े मंदिरों में जैसे मेंहदीपुर बालाजी, कामाख्या देवी, उज्जैन और नासिक में विशेष पूजा गोपनीय तरीके से करानी पड़ेगी।पूजा में गोपनीयता के कारण दीपा को किसी को कुछ नहीं बताया और ऋतिक के कहने पर उसकी  मां और पत्नी के खातों में किश्तों में रुपए मंगवाता रहा।ऋतिक ने पीड़िता दीपा से करीब डेढ़ साल में कुल 54 लाख रुपए लिए।पीड़िता काम आरोप है कि जब उसने रुपए वापस मांगे तो तांत्रिक ऋतिक ने कहा कि अब भी पूरा तांत्रिक असर खत्म नहीं हुआ है। वह सारी तांत्रिक क्रिया अपने ऊपर लेकर सुसाइड कर ले, तभी परिवार बचेगा। इस मानसिक दबाव में महिला ने आत्महत्या का प्रयास भी किया।पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने दीपा से बात की तब उसने पूरी घटना सामने आई। इसके बाद दीपा ने लसूडिया थाने में शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद दीपा के तांत्रिक चचेरे भाई,उनकी मां ओर पत्नी तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।