ग्वालियर।थाना डबरा शहर पुलिस ने मोटर सायकिल चोरी करने वाली गैंग के तीन सदस्यों को पकड़कर उनसे चोरी की 7 मोटर सायकिलें जप्त की।पकड़े गये वाहन चोर गैंग के सदस्यों में एक बाल अपचारी भी शामिल है। आरोपीगण भीड भाड वाली जगहों एवं सूनसान इलाकों से मोटर सायकिल चोरी करते थे और उन्हे सस्ते दामों पर ग्राहकों को बेच देते थे।
थाना डबरा सिटी पुलिस की टीम ने मुखबिर सूचना पर से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गये तीनों आरोपियों से नाम पता पूछने पर पहले ने मुरारी निवासी द्वारिकागंज उटीला जिला ग्वालियर तथा दूसरे ने राघवेंद्र निवासी लोहगढ़ थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर तथा तीसरा पूछताछ में नाबालिग होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तीनों वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की 7 मोटर सायकिलें जप्त की गई। आरोपियों ने पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी भीड भाड वाली जगहों पर जैसे होटल, अस्पताल या सूनसान इलाका देखकर चोरी करते थे पकड़े गये तीनों व्यक्तियों में से दो आरोपियों को थाना डबरा शहर के वाहन चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया। पकड़े गये आरोपीगणों से उनके फरार चौथे साथी व शहर में हुई अन्य वाहन चोरियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार वाहन चोरः-
1. मुरारी बघेल पुत्र रामनारायण बघेल उम्र 30 साल नि. द्वारिका गंज उटीला जिला ग्वालियर।
2. राघवेन्द्र बघेल पुत्र सियाराम बघेल उम्र 31 साल नि. लोहगढ़ थाना डबरा देहात जिला ग्वालियर।
3. अभिरक्षा में लिया गया बाल अपचारी।
बरामद वाहन :
(1) स्प्लेंडर प्लस मोटर साईकिल क्रमांक एमपी-07-जेडबी-6746 ,
(2) स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल क्रमांक एमपी-32-एमसी-9210,
(3) स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल क्रमांक एमपी-07-एनआर-8976,
(4) स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल क्रमांक एमपी-07-जेडई-9743,
(5) स्प्लेंडर प्लस मोटर मायकल क्रमांक एमपी-07-एनएच-4363,
(6) स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल एमपी-07-जेडई-6043,
(7) बजाज प्लेटिना मोटर सायकल इंजन न. डीएफएमबीएके-93224।