सराफा व्यापारी से लुट,सोना चांदी ओर नगदी सहित करीब 9 लाख का माल ले गए,फायर भी किए

ग्वालियर।ग्वालियर के घाटीगांव में बाइक सवार तीन बदमाश ने  कट्‌टा अड़ाकर और फायरिंग कर सराफा व्यापारी से गहने और  नगदी से भरा बैग लुट कर ले गए। बैग में करीब छह तोला सोना, दो किलो चांदी, 50 से 60 हजार रुपए नकदी सहित लगभग 9 लाख रुपए का माल ले गए।लुटेरे सीसीटीवी में कैद हुए है।

सिकंदर कंपू सैनिक कॉलोनी स्थित एसएन कॉन्वेंट स्कूल के पास रहने वाले सराफा व्यापारी वीरेन्द्र जैन घाटीगांव में महावीर ज्वेलर्स नाम से शॉप है। सोमवार शाम को वह दुकान बंद कर घर वापस आने की तैयारी कर रहे थे।जिसके चलते वीरेंद्र ने अपने बैग में  60 ग्राम के लगभग सोना, दो किलो चांदी, 50 हजार रुपए नकद, लेपटॉप रख कर दुकान पर ताला लगा रहे थे। तभी पल्सर बाइक सवार तीन बदमाश मैसे दो बदमाशों ने व्यापारी का बैग ले लिया।व्यापारी में विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी। फिर गहने, कैश से भरा बैग छीन ले कर अपने तीसरे साथी के पास गए और वहा भी दहशत के लिए फायर कर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए।लेकिन सीसीटीवी में बदमाश कैद हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।