शिलांग में हनीमून के दौरान लापता दंपति में से पति की लाश मिली

शिलांग।हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गए और  लापता हुए  इंदौर के कपल में से पति राजा रघुवंशी का शव सोमवार को एक खाई में मिला है। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की तलाश अभी जारी है। दोनों ओसरा हिल्स से 23 मई की शाम के बाद से लापता हो गए थे।राजा की मौत कैसे हुई और वह यहां तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है।

ओसरा हिल्स से 23 मई की शाम के बाद इंदौर के कपाल राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम लापता हो गई थी।11 दिन बाद ड्रोन की भी मदद ली गई। सुबह  ड्रोन की मदद से गहरी खाई में शव नजर आया। रियात अर्लियांग में वेइसाडोंग पार्किंग लॉट के नीचे खाई में शव था। राजा के भाई सचिन ने उसका शव मिलने की पुष्टि की है। दूसरे भाई विपिन ने कहा कि जहां स्कूटर मिला था, वहीं से करीब 20 से 25 किलोमीटर दूर शव मिला है। राजा की मौत कैसे हुई और वह यहां तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि राजा के भाई विपिन और सोनम के भाई गोविंद सर्चिंग टीम के साथ ही मौजूद हैं।मेघालय पुलिस ने रियात अर्लियांग में वेइसाडोंग पार्किंग लॉट के नीचे खाई में मिले शव को ऊपर लाकर मजिस्ट्रियल जांच की गई।शव के दाहिने हाथ पर एक टैटू  में राजा नाम लिखा था। इसी के जरिए परिजन ने शव की पहचान राजा रघुवंशी के रूप में की। शव को पोस्टमार्टम के लिए शिलांग के अस्पताल भेज दिया गया है।