ग्वालियर।संत योहन के आदर में नौ दिवसीय नौवेंना एवं विशेष प्रार्थना के उपरान्त जन्मोत्सव एंव पर्व मनाया।
ग्वालियर धर्मप्रांत के प्रवक्ता फादर पवन डेविड,फादर प्रताप टोप्पो एवं ऐबिल एक्सट्रोस ने बताया कि संत योहन के आदर में नौ दिवसीय नौवेंना एवं विशेष प्रार्थना के उपरान्त जन्मोत्सव एंव पर्व पर मुख्य अनुष्ठान दाता ग्वालियर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष डॉ जोसेफ थायकाटिल ने संत जॉन द बपतिस्त चर्च, फालका बाजार, लश्कर में शाम 5.30 बजे मिस्सा बलिदान अर्पित किया। वेदी पर विकार जनरल एवं संत पॉल चर्च के पल्ली पुरोहित फादर लॉरेंस डिसूजा, संत जॉन महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर जोसफ चिपसन, संत जोसफ हॉस्पिटल निदेशक एवं फाइनेंस एडमिनिस्ट्रेटर फादर फादर पायस, फादर विंसेंट सोरिस, शिवपुरी जीवन ज्योति आश्रम के मठाध्यक्ष फादर एंटनी दातें, फादर दिलीप नंदा, फादर एम.ऐ. जोसफ ,फादर सानू अलुनकल फादर आरोक्यदास एवं धर्मप्रान्त के पुरोहित उपस्थित थे। सुसमाचार फादर हर्षल द्वारा पढ़ा गयाI ने अपने संदेश में धर्माध्यक्ष ने संत योहन बैपटिस्ट के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की वे महान संत थे,जो प्रभु येसु का मार्ग तैयार करने का माध्यम बने एवं जिन्होने प्रभु येसु को बपतिस्मा देने की अहम भूमिका निभाई थी। आगे सुसमाचार के संदेश में श्रद्धेय फादर दिलीप नंदा ने कहा कि संत योहन बैपटिस्ट बहुत दीन स्वभाव के थे, उन्होंने दीनतापूर्वक अपने संदेश में येसु के लिए कहा कि जो मेरे बाद आने वाले हैं, मैं उनके जूते के फीते खोलने योग्य भी नहीं हूं। आगे उन्होंने कहा कि कलीसिया द्वारा प्रभु येसु ,माता मरियम एवं संत योहन बैपटिस्ट का जन्मोत्सव मनाया जाता है। धर्माध्यक्ष ने सभी को पर्व की शुभकामनायें देते हुए कहा की प्रभु आप सभी के परिवार में आशीष एवं कृपा प्रदान करें। मिस्सा के पश्चात्य नौवेंना में संत योहन बपतिस्ता के आदर में चढाया हुआ ध्वज पल्ली पुरोहित फादर जोसफ चिपसन द्वारा उतारा गया। कार्यक्रम का संचालन समापन पर श्रीमती वंदना इंदिवार द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं धर्माध्यक्ष, नौवेंना के समय सभी पुरोहितगण जिन्होंने मिस्सा बलिदान अर्पित किया उनका, धर्मबहनों पल्लीवासियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रीतिभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।