ग्वालियर।ग्वालियर की पुलिस लधेडी स्थित मैरिज गार्डन में हर्ष फायर करने वाले दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने उनसे तीन रायफल जप्त की।आरोपियों से एक 12 बोर की बन्दूक व एक जिन्दा राउण्ड, दो 315 बोर की बन्दूक जप्त हुई।
थाना ग्वालियर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पटेल बारात घर लधेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में हवाई हर्ष फायर किये जा रहे है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग ने थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को पटेल बारात घर के अन्दर गार्डन में दो व्यक्ति हाथ में रायफल लिये खड़े दिखे, जो हर्ष फायर कर रहे थे। उक्त दोनों व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को मनीष मांझी खारे कुआ के पास लधेड़ी तथा दूसरे ने अनूप कश्यप लालफिरोज खाँ मधू नगर थाना सदर जिला आगरा (उ0प्र0) का रहने वाला बताया। पकड़े गये पहले व्यक्ति मनीष के पास से एक 12 बोर की बन्दूक व एक जिन्दा राउण्ड मिला तथा दूसरे व्यक्ति अनूप से एक 315 बोर की बन्दूक मिली एवं पास ही जमीन पर एक अन्य 315 बोर की राइफल पड़ी मिली, जिसके संबंध में आसपास लोगों से पूछा तो किसी ने भी अपना न होना बताया। पकड़े गये मनीष ओर अनूप से उक्त बंदूकों के संबंध में वैध लायसेंस चाहे गये तो उनके द्वारा कोई वैध लायसेंस नही होना बताया गया।पुलिस ने हथियारों को जप्त किया गया। उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना ग्वालियर में अप0क्र0-284/25 धारा 125 बीएनएस, धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पकड़े गये आरोपियों से उक्त बंदूकों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीगणः-
1. मनीष माँझी पुत्र नरेश माँझी उम्र 28 साल निवासी खारे कुआं के पास लधेड़ी जिला ग्वालियर।
2. अनुज कश्यप पुत्र मानसिह कश्यप उम्र 20 साल निवासी लालफिरोज खाँ मधू नगर थाना सदर जिला आगरा।