बंदी की इलाज के दौरान मौत

ग्वालियर।ग्वालियर की केन्द्रीय जेल में सजा काट रहे एक बंदी की उपचार के दौरान मौत हो गई।शनिवार रात एक बंदी की तबीयत बिगड़ी थी, उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया था। मृतक को शुगर और बीपी की शिकायत थी। बंदी चार दिन पहले ही जेल लौट कर आया था।  

ग्वालियर के बहोड़ापुर सांझी हाईट अपार्टमेंट निवासी राजपुर गुड्डू की मौत हो गई। राजपुर गुड्डू अपनी बहन, जीजा और भांजे को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में साल 2024 से सजा काट रहा था, और उसका मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन था।वह एक महीने पहले वह अंतरिम जमानत लेकर शुगर और बीपी का इलाज करवा रहा था और चार दिन पहले ही वह जेल वापस आया था।शनिवार रात 8 बजे उसकी तबीयत खराब होने पर जेल प्रबंधन ने उसे जयारोग्य अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया था, यहां रात करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई थी।