ग्वालियर।इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग पुलिस ने ग्वालियर के गांधीनगर स्थित अपार्टमेंट से एक और शख्स को हिरासत में लिया है।अपार्टमेंट के गार्ड ने सिविल ड्रेस में चार लोगों के आने और बिल्डर लोकेंद्र तोमर को ले जाने की पुष्टि की है। लोकेंद्र ही इंदौर की उस बिल्डिंग का मालिक है, जिसके फ्लैट में सोनम रुकी थी। उसने ये बिल्डिंग शिलोम जेम्स को किराए पर दी थी।
शाम करीब 4.30 बजे शिलॉन्ग एसआईटी ने ग्वालियर के गांधीनगर स्थित एमके प्लाजा में 105 नंबर में पहुंची कर बिल्डर लोकेंद्र तोमर को ले गई।एमके प्लाजा के गार्ड ने सिविल ड्रेस में आये चार लोग द्वारा लोकेंद्र तोमर को ले जाने की बात को रखा।लोकेश इंदौर के देवास नाका स्थित उस बिडिंग का मलिका हैं जिसमे राजा की हत्या के बाद इंदौर लौटी सोनम रुकी थी, उसी में उसने काले रंग का यह बैग भी छोड़ा था। शिलॉन्ग पुलिस इस बैग को तलाश रही थी।बताया गया है कि सोनम की गिरफ्तारी के बाद लोकेंद्र ने शिलोम पर दबाव बनाया था कि फ्लैट से तुरंत बैग हटाकर उसे जला दिया जाए।इसकी पुष्टि प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स के मोबाइल में मिली चैट से हुई है। पुलिस को जले हुए बैग से जो सामान जब्त हुआ है,उसकी भी जांच कर रही हैं।वही इस मामले मे अब लोकेन्द्र भी पुलिस की पकड़ मे आ गया हैं।