दो शराब तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

ग्वालियर।थाना ग्वालियर पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही में दो शराब तस्करों को पकड़कर उनसे देशी शराब व वीयर के कैन जप्त किए।पहली कार्यवाही में 300 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमती करीबन 21,000/- रुपये व एक हीरो सुपर स्पलेन्डर मोटर साईकिल जप्त की।दूसरी कार्यवाही में 225 क्वाटर सफेद देशी शराब, 24 बीयर कैन बोल्ट कम्पनी कीमती लगभग 21,300/-रूपये तथा एक होन्डा एबियेटर स्कूटी  जप्त की।

थाना प्रभारी ग्वालियर निरी0 मिर्जा आसिफ बेग के नेतृत्व में थाना टीम को अवैध शराब का व्यापार करने वालों खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर देवेंद्र यादव को पकड़ा।देवेंद्र हीरो सुपर स्पलेन्डर मोटरसाईकिल नम्बर एमपी-07-जेडएल-7021 पर शराब रखकर सेवानगर से तुलसी विहार कॉलोनी तरफ जा रहा था। जहा पुलिस ने देवेंद्र को धेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपी देवेंद्र के पास से  300 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कुल 54 लीटर कीमती करीबन 21,000/- रुपये की रखी मिली। वही मुखबिर की सूचना पर रमटापुरा पुल के पास नाले के पास होन्डा एबियेटर स्कूटी नम्बर एमपी-07-एसडी-7083 सवार सुनील यादव को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी सुनील के पास से 100 क्वाटर देशी सफेद शराब तथा  125 क्वार्टर देशी प्लेन सफेद शराब के कुल 225 क्वाटर कीमत करीबन 18,000/- रूपये तथा 24 बीयर कैन बोल्ट कम्पनी के जिसकी मात्रा 12 लीटर, कीमत करीबन 3,300/- रूपये, कुल शराब की मात्रा 52.5 लीटर जिसकी कुल कीमत करीबन 21,300/- रुपये की जप्त की। 

पकड़े गये शराब तस्करः-

1. पहली कार्यवाहीः- देवेन्द्र उर्फ लाला यादव पुत्र महेन्द्र उर्फ ललिया यादव उम्र 22 साल निवासी गोसपुरा न01 ग्वालियर। 
2. दूसरी कार्यवाहीः- सुनील यादव पुत्र स्व. श्री दिनेश यादव उम्र 24 साल निवासी करिश्मा वाली गली भैरो बाबा मन्दिर के पास गोसपुरा न01 ग्वालियर।