सीएम को काले झंडे दिखाने का प्रयास...

ग्वालियर।ग्वालियर में हाईकोर्ट परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना पर सरकार की खामोशी और 13 फीसदी ओबीसी आरक्षण अनहोल्ड नहीं करने पर नाराज वर्ग ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन पर  काले झंडे दिखाने का प्रयास किया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सभी को फूलबाग पाइंट से एसएसपी ऑफिस ले जाया गया। सभी को निगरानी में लिया है।

शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव  को ग्वालियर प्रवास थे।जब सीएम ग्वालियर आए थे तो कुछ लोगों ने पहले से ही सीएम को काले झंडे दिखाने के लिए तैयारी कर ली थी। सोशल मीडिया पर भी काले झंडे दिखाने का ऐलान किया था। जिस पर पुलिस ने पहले ही घेराबंदी कर फूलबाग चौराहा पर ही इन को रोक लिया था।पुलिस अपने वाहन में सभी 10 से 15 लोगों को लेकर  एसपी ऑफिस ले गए। सीएम कोकाले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे एडवोकेट विश्वजीत रतौनिया का कहना है कि हाईकोर्ट परिसर में अंबेडकर मूर्ति विवाद पर हमने सीएम डॉ. यादव को ज्ञापन दिया है लेकिन उसके बाद भी सरकार अपना रुख स्पष्ट नहीं कर रही है। सरकार की खामोशी से हम लोग नाराज हैं। 

हालांकि सीएम डॉ. यादव दोपहर 12.45 बजे ग्वालियर पहुंचे थे और एयरपोर्ट से ही वह सीधे हेलिकॉप्टर से ग्वालियर टेकनपुर अंबेडकर धाम पहुंचे। यहां अंबेडकर धाम के लिए चिह्नित जगह और तैयारियों का अवलोकन किया है। इसके बाद वह लगभग दो बजे टेकनपुर से पृथ्वीपुर निवाड़ी के लिए रवाना हुए थे।