दतिया। चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने पत्नी की हत्या कर पुलिस को गुमराह किया ओर झूठी कहानी सुनाई थी।
पंडोखर पुलिस ने ज्योति की हत्या के मामले में पति राजेश उर्फ बच्ची जाटव को गिरफ्तार किया। राजेश उर्फ बच्ची ने गला दबाकर ज्योति को उतारा था।मौत के बाद आरोपी और परिजनों ने पंडोखर पुलिस को झूठी कहानी सुनाई।लेकिन मृतका के 3 वर्षीय पुत्र के कथन और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सुलझी मौत की गुत्थी को सुलझाया और इस घटना के बाद से फरार आरोपी राजेश उर्फ बच्ची जाटव को पकड़ा। पंडोखर पुलिस ने आरोपी बच्ची को कुरगांव और चांदनी के हार से पकड़ा।बाद में राजेश उर्फ बच्ची जाटव को न्यायालय में पेश किया।जहा से बच्ची को जेल भेजा गया।