ग्वालियर। पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ग्वालियर थाना इलाके और थाना गिरवाई से दो हथियार बंद बदमाश पकड़े।दोनो वारदात को नीयत से खड़े थे।पुलिस निदानों से अवैध हथियार जप्त किया।वही थाना बिजौली ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस ने उससे एक 12 बोर का कट्टा मय जिंदा राउण्ड जप्त किया।
थाना ग्वालियर पुलिस ने वारदात करने की नियत से रमटापुरा पुल के नीचे खड़े हथियारबंद बदमाश निगम उर्फ निम्मा प्रजापति को पकड़कर उससे अवैध हथियार जप्त किया। आरोपी निगम उर्फ निम्मा प्रजापति के खिलाफ न्यायालय से थाना ग्वालियर के प्रकरणों में दो गिरफ्तारी वारंट और एक स्थाई वारंट जारी किए गए हैं, जिनमें आरोपी फरार चल रहा था। पकडे़ गये व्यक्ति की तलाशी ली तो उसकी कमर में एक 315 बोर का देशी कट्टा खुरसा हुआ मिला एवं उसकी पेंट की जेब में 315 बोर का एक जिंदा राउण्ड रखा हुआ मिला। थाना गिरवाई पुलिस ने वारदात की नियत से नीम चदोबा गांव के पास खाली पड़ी पुरानी पैठा फैक्ट्री के पास बदमाश अरुण पुत्र कल्लू कुशवाह को पकड़कर उससे एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड किया जप्त किया।