शिव कैलाश की चर्चा,राजनितिक गलियारे मे चर्चा का विषय बनी

इंदौर।इंदौर मे शिव — कैलाश के बंद कमरे मे 18 मिनट की बैठक राजनितिक गलियारे मे चर्चाओ का बाजार गर्म करने लगी है।चर्चाओ का कारण इस बैठक से ज्यादा चर्चा के दौरान  केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर का कमरे के बाहर खड़े होकर बैठक खत्म होने का इंतजार था। 

 गुरुवार को इंदौर  में सोयाबीन हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम में शामिल होने  सोयाबीन अनुसंधान केंद्र मे आये  केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 18 मिनट तक बंद में कमरे में चर्चा की।इस चर्चा की गंभीरता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि चर्चा के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर कमरे के बाहर खड़े होकर बैठक खत्म होने का इंतजार करना पढ़ा। हालांकि मंत्री सावित्रों ठाकुर के आलावा बहार इंतजार करने वालों मे विधायक मधु वर्मा, मनोज पटेल और कई बड़े बीजेपी नेता शमिल थे।केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय दोनों नेता 3 बजकर 13 मिनट से लगभग 3 बजकर 30 मिनट तक गंभीर चर्चा मे थे।फिर 18 मिनट बाद कमरे से बाहर आए।दोनों सीनियर नेताओं ने अकेले में किस विषय पर चर्चा की इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।