बहु पर डीजल डालकर आग लगाने वाले आरोपी जेठ-जेठानीे मुरैना से गिरफ्तार

ग्वालियर।ग्वालियर के थाना महाराजपुरा पुलिस ने बहु पर डीजल डालकर आग लगाने वाले आरोपी जेठ-जेठानी को पुलिस ने मुरैना से गिरफ्तार किया।इस प्रकरण में दो आरोपियों को पूर्व में पकड़ लिया गया है।
    पुलिस टीम द्वारा बहु पर डीजल डालकर आग लगाने वाले आरोपीगणों की तलाश उनके छिपने के संभावित जगहों पर की गई, तलाशी के दौरान पुलिस टीम सिहोनिया जिला मुरैना पहुंचे तो उक्त प्रकरण के आरोपी नरेन्द्र उर्फ बंटी एवं निरमा ग्राम सिहोनिया थाने के पास में जाते हुए दिखे, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकड लिया गया। पकड़े गये दोनों लोगों से नाम पता पूछने पर उन्होने स्वयं को ग्राम फूलपुरा थाना महाराजपुरा का रहने वाला बताया। पकड़े गये दोनों लोगों से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को थाना महाराजपुरा के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण में शेष आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- 19 दिसम्बर 24 को फरियादिया आरती गुर्जर निवासी ग्राम फूलपुरा थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर ने हॉस्पीटल में इलाज के दौरान मौखिक रिपोर्ट लेख कराई थी कि  19 दिस् 24 को दोपहर मैं वह अपनी ससुराल ग्राम फूलपुरा में थी तभी उसके ससुराल वाले जेठ बन्टी, जेठानी निरमा, ससुर दीवान सिंह, सास कुसुमा, जेठ करुआ, जेठानी रेखा, देवर राहुल, देवरानी वीकेश, जेठ भौटा, जेठानी कुसुमा, जेठ छुन्ना, जेठानी मीना सभी लोग आये और मुझसे झगड़ा करने लगे और इन लोगों ने मिलकर मुझे पकड़ लिया और मुझे जान से मारने के लिये मेरे ऊपर प्लास्टिक की बोतल से डीजल डाल दिया और मेरी जेठानी निरमा ने माचिस से आग लगा दी जिससे मेरा पूरा शरीर आग से जलने लगा तो मैं चिल्लाई तो मेरी आवाज सुनकर मौहल्ले के लोग आ गये जिन्होने मुझ पर पानी डालकर आग बुझाई तब ससुराल वाले चिल्ला रहे थे कि इसने खुद आग लगाई है फिर मेरा जेठ मोन्टू आ गया जो मुझे गाड़ी से बिरला अस्पताल लेकर आया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना महाराजपुरा में आरोपियों के खिलाफ  प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। दौराने उपचार पीडिता की मृत्यु हो जाने पर उक्त प्रकरण में धारा 103 बीएनएस इजाफा की गई थी।