इंदौर।इंदौर में सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का पुष्पा भाउ बनकर चाकू दिखाना एक युवक को भारी पड़ा। पुलिस ने युवक परआर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।जब पुलिस युवक को पकड़ने गई तो बचने की कोशिश में युवक ने दौड़ लगा दी और कुछ दूरी पर जाकर गिर पड़ा जिससे हाथ में फैक्चर हो गया।
इंदौर के हीरानगर थाना इलाके के बजरंग नगर निवासी मोहित उर्फ भूरा रघुवंशी ने कुछ दिन पहले चाकू लहराते हुए पुष्पा भाऊ बनकर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाला।वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के हाथ लगा।तब पुलिस ने जानकारी निकली तो चाकू रखने वाला युवक बजरंग नगर का मोहित निकला। फिर पुलिस मोहित तक पहुंची लेकिन उसने पुलिस को देखते ही दौड़ लगा दी। पुलिस ने भी पकड़ने के लिए मोहित के पीछे दौड़ लगाई ऐसे में मोहित दौड़ते हुए गिर पड़ा।तब पुलिस बने पकड़ा लेकिन इस दौरान मोहित का हाथ फैक्चर हो गया। बाद में जांच और पूछताछ में पता चला है कि मोहित आदतन अपराधी है। उस पर राजस्थान में धोखाधड़ी का केस दर्ज है, तो विजय नगर सहित अन्य थानों में मारपीट और अवैध हथियार रखने के 4 मामले ओर भी दर्ज हैं।पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।