ग्वालियर से बैंगलोर के लिये नई रेल सेवा का शुभारंभ ,सिंधिया ने दिखाई झंडी, मुख्यमंत्री और केन्द्रीय रेल मंत्री वर्चुअल जुड़े

ग्वालियर।ग्वालियर में आयोजित समारोह में केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  ग्वालियर से बैंगलोर चलने वाली गाड़ी क्र.- 11086/85 को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुयल जुड़े।
गुरुवार को ग्वालियर से प्रारंभ हुई नई रेल ग्वालियर से बैंगलोर चलने वाली गाड़ी क्र.- 11086/85 को रवाना किया गया।इस दौरान केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के लिये आज ऐतिहासिक दिन है। ग्वालियर को दक्षिण से जोड़ने के लिये नई रेल सुविधा प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकृत की है। इसके प्रारंभ होने से ग्वालियर-चंबल संभाग के हजारों हजार लोगों को अब सीधे बैंगलोर पहुँचने के लिये किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बैंगलोर रेलवे स्टेशन का काम महान इंजीनियर विश्वेश्वरैया के नाम पर है। यह सौभाग्य की बात है कि ग्वालियर की प्यास बुझाने वाले तिघरा डैम की डिजाइन भी स्टेट समय में महान इंजीनियर विश्वेश्वरैया ने तैयार की थी। उनके द्वारा तैयार किया गया डैम आज भी ग्वालियरवासियों की प्यास बुझा रहा है। 

एक बड़ी रेल सुविधा उपलब्ध हुई: सीएम 
इस दौरान वर्चुयल जुड़े  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ग्वालियर-चंबल अंचल को भारत सरकार के माध्यम से एक बड़ी रेल सुविधा उपलब्ध हुई है। युवाओं के लिये यह विशेष तौर पर तोहफा है। साप्ताहिक ग्वालियर – बैंगलोर रेल सुविधा से आईटी के क्षेत्र में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव भी वर्चुअली जुड़े। 

24 हजार करोड़ रूपए से अधिक के प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश को :रेल मंत्री
   केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केन्द्र सरकार के माध्यम से रेलवे के क्षेत्र में विकास के मामले में मध्यप्रदेश के लिये अनेक कार्य स्वीकृत किए गए हैं। पिछले वर्ष में ही 24 हजार करोड़ रूपए से अधिक के प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश को प्रदान किए गए हैं। 
  ग्वालियर में आयोजित समारोह में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, क्षेत्रीय सांसद  भारत सिंह कुशवाह सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व रेलवे के अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।