गड्ढे वाली सड़क पर..."आप" ने गड्ढों में भाजपा का झंडा लगाकर अभियान की शुरुआत की

ग्वालियर।ग्वालियर में आम आदमी पार्टी ने खस्ता हाल सड़को को ठीक करवाने की मांग को लेकर जहां सड़क पर गड्ढा होगा, वहां भाजपा का झंडा होगा अभियान की शुरुआत सिटी सेंटर से की।
 अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे है जल भराव हो रहा है सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं गंदगी का अंबार लगा हुआ है इससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और भ्रष्टाचार चरम पर है अभी हाल ही में महल रोड जो 18 करोड़ की लागत से बनी एक हफ्ते के अंदर तीन बार धशक गई शहर का सबसे महंगा एरिया सिटी सेंटर में गड्ढों में सड़क देखने को भी नहीं मिल रही है जब शहर के विकास की बात आती है तो उसका से श्रेय लेने की होड़ केंद्रीय मंत्री सिंधिया जी लेते हैं ऊर्जा मंत्री जी लेते हैं, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह लेते है संसद भारत सिंह लेते है तो सड़को पर गड्ढों के लिए भी यही जिम्मेदार है इसलिए आज हमने जहां सड़क पर गड्ढा होगा वहां भाजपा का झंडा होगा अभियान की शुरुआत की  है ये अभियान पूरे ग्वालियर चंबल संभाग में चलाया जाएगा जिससे अधिकारियों, प्रशासन,एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित होकर समस्या का समाधान हो।