टैक्सी ड्राईवर पिता ने ही बेइज्जती का बदला लेने के लिये छोटे लड़के से दुकानदार गोली चलवाई,पिता पुत्र गिरफ्तार

ग्वालियर।थाना ग्वालियर पुलिस ने जानलेवा फायरिंग की घटना का 12 घंटे में पर्दाफाश कर दुकानदार पर जानलेवा फायर करने वाले बाल अपचारी को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया।आरोपी ने पिता से टैक्सी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में दुकानदार पर  फायर करने भागा था।पुलिस ने बाल अपचारी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा एवं खाली खोखा जप्त किया।इस मामले में पिता को भी षडयंत्र रचने पर गिरफ्तार किया है।

चार शहर के नाका पर प्रभू इलेक्ट्रीकल्स की दुकान पर दुकानदार फरियादी रवि राठौर का 7 मई को दिन करीबन 10.30 बजे टैक्सी ड्राईवर राजू तोमर से दुकान के सामने टैक्सी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था इसके बाद वह अपनी दुकान के काउण्टर के पीछे कुर्सी पर बैठे रवि पर सामने रोड पर से नकाबपोश अज्ञात लड़के ने  गोली चला दी जो गोली मेरे बाये पैर के घुटने में लगी।इस मामले में पुलिस ने जांच में पाया कि चार शहर का नाका पर टैक्सी ड्राइवर राजू तोमर का फरियादी का विवाद हुआ था की तलाश उसके घर पर गई लेकिन वह नहीं मिला। तलाशी के दौराने मुखबिर सूचना पास टैक्सी ड्राइवर राजू तोमर को पुलिस ने चार शहर का नाका के पास से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उसने घटना से इंकार किया। बाद संदेही से गहनता से पूछताछ की तो संदेही टैक्सी ड्राइवर द्वारा बताया गया कि उसके छोटे लड़के उम्र करीबन 15 साल के द्वारा घटना घटित की गई है।पुलिस द्वारा टैक्सी ड्राइवर के छोटे लड़के की तलाश की गई जो रानीपुरा मौहल्ला में मिला। पुलिस द्वारा विधिविरूद्ध बालक को अभिरक्षा में लेकर उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि रवि राठौर का मेरे पिता के साथ विवाद हो गया था और रवि राठौर ने मेरे पिताजी को धक्का मुक्की कर भगा दिया था और पिताजी ने घर आकर मुझे बताया कि तुम मेरी बेइज्जती का बदला लेकर आओ और पिताजी ने घर मे रखे 315 बोर का एक कट्टा और 1 जिदा राउण्ड मुझे दिया, फिर मैने चार शहर का नाका पर रवि राठौर की दुकान पर पहुँचकर दुकान पर बैठे रवि राठौर में कट्टे से गोली मार दी और गोली मारकर में वहाँ से भाग गया था। मैने रवि राठौर को जिस कट्टे से गोली मारी थी वह कट्टा सोना गार्डन के बगल नाले के पास छुपा कर रखा है। पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिये गये विधिविरूद्ध बालक की निशादेही पर सोना गार्डन के पीछे ऐलीवेटेड रोड़ के नीचे नाले के पास एक पत्थर के नीचे से प्लास्टिक की थैली में से एक 315 बोर का कट्टा और एक चला हुआ कारतूस बरामद कराया गया।अभिरक्षा में लिये गये बाल अपचारी के पिता टैक्सी ड्राइवर के द्वारा षड्यंत्र पूर्वक अपने नाबालिग लड़के से घटना घटित कराया जाने से एवं प्रकरण में धारा 61 बीएनएस का अपराध पाये जाने से धारा इजाफा की जाकर बाल अपचारी के पिता को आरोपी बनाया गया और थाना ग्वालियर पुलिस द्वारा बाल अपचारी के पिता टैक्सी ड्राइवर की प्रकरण में आवश्यकता होने से  गिरफ्तार किया गया।