पीएम ने पूछ अब कैसे हो,कैसे बचे... यात्री रमेश ने बताया घटना क्रम

अहमदाबाद।अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती प्लेन हादसे में जिंदा बचे इकलौते यात्री रमेश विश्वास कुमार से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की और हालचाल जाना। करीब 10 मिनट हुई बातचीत में घायल यात्री रमेश ने पीएम को बताया कि मुझे विश्वास नहीं होता कि मैं कैसे जिंदा बाहर निकला। शायद दरवाजा टूटा और सीट समेत नीचे गिर गया। मुझे कुछ याद नहीं था।

शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई दुर्घटना में घायल रमेश कुमार से सिविल अस्पताल जाकर मुलाकात की।प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 10 मिनट बातचीत की इसके बाद रमेश ने बताया कहा,प्रधानमंत्री मोदी ने उनका हालचाल जाना और पूछा कि हादसा कैसे हुआ।तब रमेश ने बताया कि वो प्लेन की 11A सीट पर बैठे थे।सब कुछ मेरे सामने हुआ। मुझे पता नहीं कैसे यह हुआ। मुझे विश्वास नहीं होता कि मैं कैसे जिंदा बाहर निकला। थोड़े वक्त के लिए लगा था कि मैं भी मरने वाला हूं। मेरी आंख खुली तो लगा कि मैं जिंदा हूं। मैंने सोचा मैं यहां से निकल सकता हूं और मैं निकल गया। सवाल: फ्लाइट के टेक ऑफ होते ही क्या हुआ? जवाब: टेक ऑफ होते ही पांच-दस सेकेंड के अंदर लगा कि स्टाप हो गया हो है। बाद में ग्रीन और व्हाइट लाइट ऑन हो गई। फिर जैसे ही स्पीड बढ़ाई। उसी समय गिर गया और धमाका हो गया। सवाल: जब फ्लाइट हॉस्टल पर गिरी तभी आप बाहर निकले थे। जवाब: मेरी सीट प्लेन के जिस हिस्से में थी, वो बिल्डिंग के निचले हिस्से से टकराया होगा। ऊपर के हिस्से में आग लग गई थी, कई लोग वहीं फंसे गए। शायद मैं सीट समेत नीचे गिर गया था। मैं जैसे-तैसे निकल पाया। दरवाजा टूट गया था और सामने कुछ खाली जगह दिखी, तो निकलने की कोशिश की।  हादसे के बाद वे घटनास्थल से खुद पैदल चलकर बाहर निकले।