कुत्ता भौंकने पर फायरिंग,फरार आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर।ग्वालियर के थाना कम्पू पुलिस  ने कुत्ते के भौकने पर मालिक पर जानलेवा फायर करने वाले आरोपी को पुलिस ने पुणे तक पीछा किया।आरोपी वहा से इंदौर भगा तो पुलिस वहा भी पहुंची और घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया।इस प्रकरण में एक आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

मांडरे की माता के पास झुग्गी झोंपड़ी में कुत्ता भौंकने को लेकर गोली चलने के मामले में कंपू थाना पुलिस ने वांछित एक आरोपी रिंकू राजपूत को इंदौर-देवास बाईपास रोड स्थित डी मार्ट मॉल के पास से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को रिंकू राजपूत निवासी मोतीझील थाना बहोडापुर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये आरोपी रिंकू से  प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त अपराध अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम ने आरोपी को थाना कम्पू के अपराध सदर में विधिवत गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार आरोपीः- रिंकू राजपूत पुत्र भूप सिंह राजपूत उम्र 34 साल निवासी मोतीझील थाना बहोडापुर जिला ग्वालियर।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- 2.जून को फरियादी संजय यादव ने रिपोर्ट लेख कराई कि वह झुग्गी झोंपड़ी मांडरे की माता के पास ग्वालियर में निवास करता है। 1.जून की शाम को तीन लोग मेरे घर के पास आये थे तब हमारा कुत्ता इन्हें देखकर भौंकने लगा तो वह व्यक्ति अपने दोनों साथियों से कहने लगा कि अगली बार कुत्ता भौके तो गोली मार देना व तीनों लोग वहाँ से चले गये। जब रात में खाना खाकर मैं व मेरा भाईघर से बाहर निकले तभी उनमें में से दो व्यक्ति हमारे पास आये व हमसे कहने लगे कि तुम्हारा कुत्ता कहाँ है और हमे गलियाँ देने लगे तभी उनमें से एक कहने लगा कि कुत्ते की जगह इन्हें ही गोली मार देते है तो उसने जान से मारने की नियत से मेरे भाई पर फायर किया जो गोली उसके पेट में लगी, गोली की आवाज सुनकर घर से और भी लोग बाहर निकल आये तो वह दोनों लोग वहाँ से भाग गये। उसके बाद हम घर परिवार के लोग भाई सचिन को अस्पताल ले गये।