ग्वालियर।ग्वालियर के थाना चीनोर पुलिस ने मारपीट कर रिवाल्वर छीनने के प्रकरण में फरार चल रहे 2 हजार रूपये के इनामी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से तलवार जप्त की गई।
थाना प्रभारी चीनोर उनि0 शैलेन्द्र सिंह गुर्जर की थाना टीम ने मुखबिर सूचना पर थाना चीनोर के फरार ईनामी बदमाश बलजीत ओर बलविंदर को उनके घर ग्राम रिझौरा बांस वाला फार्म से घेरकर पकडा गया।पकड़े गये आरोपी बलजीत ओर बलविंदर की निषादेही पर घटना में एक तलवार भी जप्त की। पकड़े गए आरोपीगणो की गिरफ्तारी पर 2000/- रुपये का इनाम घोषित था।
गिरफ्तार इनामी आरोपी-
1. बलजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह उम्र 26 वर्ष
2. बलविंदर पुत्र ज्ञान सिंह सरदार उम्र 57 वर्ष
निवासीगण ग्राम बांस वाला फार्म रिझौरा थाना चिनोर जिला ग्वालियर।