मसाज करने के बहाने एक युवक की न्यूड वीडियो बनाई धमकी देकर 1 लाख रुपए ऐंठे

ग्वालियर।ग्वालियर में मसाज करने के बहाने एक युवक की न्यूड वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है।मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

घटना शनिवार की शाम को गोसपुरा ग्वालियर की है। गोला का मंदिर पिंटो पार्क राम विहार निवासी पीड़ित 36 वर्षीय युवक आंख में इंफेक्शन को विकास नगर में एक हॉस्पिटल में चेकअप कराने के बाद वह हजीरा चौराहा पर एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचा और यहां से कुछ मेडिसिन ली।वहा शिवा शिवहरे नाम के युवक ने पीड़ित से पूछा कि तुमको मसाज करानी है। शिवा बोला चिंता मत करो ऐसी मसाज करुंगा कि दिल खुश हो जाएगा। जिस पर युवक ने हां कर दिया। शिवा उसे अपनी स्कूटी पर बैठाकर गाेसपुरा में एक घर में ले गया। वहा  शिवा ने युवक के कपड़े उतारे और अपने भी कपड़े उतार दिए। इसके बाद मसाज करने लगा। यहां युवक को कुछ अजीब लगा तो उसने हिचकिचाहट दिखाई, जिस पर शिवा बोला चिंता मत करो, अभी आपको बहुत मजा आएगा। तभी कमरे में दो युवक आए और कमरे में जो कुछ चल रहा था, उसका वीडियो बना लिया।फिर उसे उस न्यूड वीडियो दिखाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर उसे बदनाम करने की धमकी देकर पीड़ित का मोबाइल छीनकर उसके फोन-पे अकाउंट से दो बार में 90 हजार एवं 10 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। फिर धमकाकर छोड़ दिया। घबराए हुए युवक ने अपने भाई को पूरा घटना क्रम बताया। जिसके बाद  थाना में शिकायत की। पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। जिस अकाउंट में रुपए ट्रांसफर हुए थे वह किसी सतपाल सिंह पुत्र गंगासिंह जादौन के नाम पर रजिस्टर्ड है।पुलिस उसे तलाश कर रही है।