शॉर्ट एनकाउंटर में कौशल गुर्जर को पकड़ा गया,अजमेर में भी 10 हजार का इनामी है...

ग्वालियर।ग्वालियर पुलिस के क्राइम ब्रांच ने शॉर्ट एनकाउंटर में लुटेरे कौशल गुर्जर को पकड़ लिया।पुलिस की घेराबंदी देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग निकला।लेकिन दूसरी बार में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर पकड़ लिया।अब आरोपी अस्पताल में भर्ती है।इस दौरान उसका साथी फरार हो गया।अजमेर पुलिस ने भी आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

उज्जैन के नागदा में 18 लाख रुपए की लूट के केस में फरार कौशल गुर्जर को लेकर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कौशल गुर्जर मंगलवार तड़के फूलबाग स्थित अस्पताल में भर्ती अपनी बहन से मिलने आया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने अस्पताल के बाहर घेराबंदी की। कौशल और उसके साथी ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और भाग निकला।इस फायरिंग में क्राइम ब्रांच के जवान जेनेंद्र गुर्जर को पेट और हाथ में गोली लगी। उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।तत्काल एक्शन में आई पुलिस के क्राइम ब्रांच, पड़ाव, डबरा और कंपू थाना पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में कुछ घंटों में कौशल की लोकेशन को ट्रेस किया तो पाया आरोपी कैंसर पहाड़िया की तरफ है।उसके बाद पुलिस ने कैंसर पहाड़ी के जंगल को घेरकर आरोपी को सरेंडर करने को कहा, लेकिन बदमाश ने फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी। वह घायल होकर गिर पड़ा।इस दौरान कौशल का एक साथी मौके से बाइक पर भाग निकला।शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान अंतर्राज्यीय लुटेरे कौशल गुर्जर  वही बदमाश है जो उज्जैन के नागदा में 18 लाख रुपए की लूट के केस में फरार था। उसके खिलाफ राजस्थान के अजमेर, मध्यप्रदेश के मुरार, डबरा, दतिया और पिछोर में लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं। अजमेर पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।आरोपी हाल ही में हुए पिछोर लूटकांड में भी शामिल था। आरोपी को राजस्थान और मध्यप्रदेश की पुलिस उसे लंबे समय से तलाश रही थी।