ग्वालियर।ग्वालियर में एक रिटायर्ड फौजी को उनका ही पैसा लौटाने के एवज में 10 हजार रुपया रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है।रिटायर्ड फौजी ने बड़ागांव चौकी प्रभारी एएसआई राजकुमार शर्मा ने मांगने का आरोप लगाया है।पुलिस की इस मांग का रिटायर्ड फौजी ने वीडियो भी बनाया है।जो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है।मामला आला अफसरों तक पहुंचा तो जांच के निर्देश हुए।
भिंड जिले के असहोना निवासी रिटायर्ड फौजी मुन्नालाल ने दो साल पहले पत्नी बेजती के नाम से बबलू बुंदेला की पत्नी रागिनी से 13 लाख 90 हजार रुपये में 25 बाय 45 वर्ग फीट का प्लॉट खरीदा था। लेकिन जो प्लॉट दिखाया गया उसकी जगह रेंच वाले प्लॉट की रजिस्ट्री कर दी गई। इसकी शिकायत रिटायर्ड फौजी मन्नालाल ने एसपी ऑफिस में की। हालाकि गलती पकड़ में आने के आबाद बबलू बुंदेला ने उसने एक लाख रुपया तो तत्काल लौटा दिया।बाकी रकम 12 लाख 50 हजार रुपये का चेक देने का वादा किया।इस मामले की जांच बड़ागांव चौकी प्रभारी एएसआई राजकुमार शर्मा के पास है। एएसआई शर्मा ने बबलू से रिटायर्ड फौजी के नाम का चैक तो ले लिया है, लेकिन दिया नहीं।जब रिटायर्ड फौजी ने कारण पूछा तो एएसआई शर्मा ने चेक के बदले बदले 10 हजार रुपया मांगे।तब रिटायर्ड फौजी मन्नालाल ने एएसआई की वीडियो बनाई।जिसमें एएसआई में शर्मा बोलते हुए दिख रहे हैं कि 13 लाख रुपया नहीं देख रहे हो 10 हजार रुपए की चिंता कर रहे हो।फिर अला अफसरों से शिकायत की।शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने मुरार थाना प्रभारी को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।