भारतीय योग संस्थान के संस्थापक प्रकाश लाल जी का, 16वां स्मृति दिवस, अटल पार्क में श्रृद्धा पूर्वक मनाया गया
ग्वालियर।अटल पार्क दीन दयाल नगर ग्वालियर में भारतीय योग संस्थान ज़िला ग्वालियर उत्तर पूर्व ने, संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय प्रकाश लाल जी की 16वीं पुण्य तिथि को स्मृति दिवस के रूप श्रृद्धा पूर्वक सामूहिक योग साधना करके मनायाl
डा के के दीक्षित मीडिया प्रभारी ने बताया कि, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती रेखा त्रिपाठी , विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री विजय साद, क्षेत्रीय प्रधान ओम प्रकाश वाजपेई,अध्यक्षता ज़िला प्रधान अरविंद वाजपेयी ने की l कार्यक्रम का श्री गणेश, माँ सरस्वती एवं स्व. प्रकाश लाल जी के छाया चित्रों पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर हुई । श्रीमती प्रेम लता श्रीवास्तव एवं टीम के द्वारा, मां सरस्वती जी की वंदना की गई ।कुशल प्रशिक्षकों द्वारा, गायत्री मंत्रोच्चार, सूक्ष्म क्रियाएँ प्रमोद त्रिपाठी जिला विस्तारक, ध्यानात्मक आसन श्रीमती रंजना साद जिला कार्यकारिणी सदस्य, सूर्य नमस्कार छोटे लाल श्रीवास्तव सप्त ऋषि मंडल सदस्य, बैठने वाले आसन अश्विनी मिश्रा केंद्र सचेतक, हास्य आसन विजय साद जिला मंत्री, पेट के बल आसन शैलेष यादव केंद्र प्रमुख आदित्यपुरम, पीठ के बल आसन डा नवल सिंह सिकरवार क्षेत्रीय मंत्री, प्राणायाम बृजेश चन्द्र चतुर्वेदी केंद्र प्रमुख अटल पार्क, ध्यान योग अरविंद वाजपेई जिला प्रधान के द्वारा कराया गया l मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा त्रिपाठी ने नित्य योग साधना के महत्व को रेखांकित किया और भारतीय योग संस्थान के द्वारा, प्रतिदिन 5 बजे, अटल पार्क पर, निःशुल्क योग साधना करवाने एवं योग प्रशिक्षकों को तैयार करने के लिए, संस्थान की भूरि भूरि प्रशंसा की।अध्यक्षीय उद्धवोधन में अरविंद वाजपेई ने–ज़िला प्रधान ने स्व. प्रकाश लाल जी की जीवनी एवं संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला l सामूहिक साधना का महत्व बताया और सभी उपस्थित जन समूह से, केंद्र पर आकार निशुल्क योग साधना करने के लिए ,अपील की l
कार्यक्रम का संचालन डा के के दीक्षित ने और ओम प्रकाश वाजपेई –क्षेत्रीय प्रधान ने, सभी उपस्थित जन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग बृजेश यादव, राम शंकर शर्मा एवं राम निवास गुर्जर ने किया।60 से अधिक योग साधकों ने, सामूहिक शान्ति पाठ एवं प्रसादी वितरण के साथ, कार्यक्रम का समापन किया गया l