शिवपुरी। तेज बारिश के कारण नरवर-शिवपुरी मार्ग पर अटल सागर बांध के पास पटी घाटी की पहाड़ी से लैंडस्लाइड और पेड़ सड़क पर गिरने के कारण दो घंटे तक मार्ग बंद रहा, जिससे गाड़ियों की लाइन लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन से मलबा हटवाकर रास्ता खुलवाया गया।तेज बारिश को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया।
पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित तो हो ही रहा है लेकिन इस बीच नरवर-शिवपुरी मार्ग पर अटल सागर बांध के पास घाटी की पहाड़ी से लैंडस्लाइड हो गया।जिससे रास्ते का संपर्क टूट गया ओर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइने लग गई। सतानवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा सम्हाला।वहा जेसीबी बुलाकर रोड को क्लियर किया ओर यातायात शुरू करवाया।इसी रोड पर एक पेड़ भी गिर गया उसे भी हटाया गया।इस दौरान करीब 2 घंटे तक यातायात बंद रहा।
प्रशासन ने जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए कल यानी 19 जुलाई को नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। आदेश शासकीय, अशासकीय, केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों पर लागू रहेगा।