भोपाल। आईसीएआई यानी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की मई 2025 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाइनल, फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट में भोपाल के जज़ा जुनैद की ऑल इंडिया रैंक 24 ,इंदौर के श्रेयांश को ऑल इंडिया 28वीं रैंक और ग्वालियर के हार्दिक गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक में 38वीं स्थान पाया है।
CA फाइनल में, ग्रुप 1 में 22.38% छात्र पास हुए, जबकि ग्रुप 2 में 26.43% छात्र पास हुए। दोनों ग्रुप एक साथ पास करने वाले छात्रों का प्रतिशत केवल 18.75% रहा। इसका मतलब है कि पांच में से एक से भी कम छात्र फाइनल लेवल को एक बार में पास कर पाए।इंटरमीडिएट लेवल पर, ग्रुप 1 में 14.67% छात्र पास हुए, जबकि ग्रुप 2 में 21.51% छात्र पास हुए। दोनों ग्रुप एक साथ पास करने वाले छात्रों का प्रतिशत 13.22% रहा। इससे पता चलता है कि ग्रुप 2 में पास होने का प्रतिशत ग्रुप 1 से बेहतर रहा।CA फाउंडेशन परीक्षा में पास होने का प्रतिशत 15.09% रहा। लड़कियों में पास होने का प्रतिशत 13.80% रहा, जबकि लड़कों में यह 16.26% रहा। इससे पता चलता है कि CA की परीक्षा बहुत कठिन होती है।