कॉम्बिंग गश्त: 209 फरार स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार,328 गुण्डा व हिस्ट्रीशीटरों को किया चेक
ग्वालियर।ग्वालियर में पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान 209 फरार स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर 328 गुण्डा व हिस्ट्रीशीटरों को चेक किया। थाना पुरानी छावनी, सिरोल एवं माधौगंज में अवैध शराब के 1-1 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये साथ ही विभिन्न थानों में 9 अन्य प्रकरणों में 17 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई हैं।
जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने व आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर जिले में 7 और 8 जुलाई की दरमियानी रात्रि शहर व देहात के थाना क्षेत्रों में देर रात तक कॉम्बिंग गश्त किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर स्वयं कॉम्बिंग गश्त दौरान सड़कों पर पुलिस बल का मनोबल बढ़ाते दिखे।इस गश्त में फरारी बदमाशों, वारंटियों, गुण्डों, हिस्ट्रीशीटर बदमाशों एवं जिला बदर के आरोपियों की उनके घरों पर चैकिंग के साथ ही बैंक एटीएम एवं होटल, लॉज, धर्मशाला, ढाबों को भी चेक किया। इस गश्त के लिये पुलिस अधिकारियों द्वारा टीमें बनाकर शहर व देहात क्षेत्रों में संवेदनशील इलाकों में भी गश्त की गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों तथा मुंह बांधे दो पहिया वाहन चालकों की विशेष तौर पर चेकिंग की गई।
कॉम्बिग गश्त के दौरान पुलिस ने जिले में कुल 119 स्थाई वारंट, 90 गिरफ्तारी वारंट तामील कराये गये साथ ही 174 गुण्डा एवं 154 हिस्ट्रीशीटरों को चेक किया। कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना पुरानी छावनी, सिरोल एवं माधौगंज में अवैध शराब के 1-1 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये और कॉम्बिंग गश्त के दौरान विभिन्न थानों में 9 अन्य प्रकरणों में 17 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई हैं।