रफी की याद में विशेष संगीत कार्यक्रम 27 को

ग्वालियर।ग्वालियर में पार्श्वगायक  मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि को समर्पित विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम 27 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है।इस आयोजन में उनके लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी, ताकि उनकी यादों को जीवित रखा जा सके।  
संस्था रंगभूमि द्वारा पार्श्वगायक  मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि को समर्पित संगीत संध्या का आयोजन विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में बालभवन ग्वालियर (रूप सिंह स्टेडियम के पास)  आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद भरत सिंह कुशवाह  तथा विशेष अतिथि पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी उपस्थित रहेंगे।आयोजकों ने इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है जिससे सभी कलाप्रेमी मोहम्मद रफ़ी जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।