ग्वालियर।ग्वालियर में यातायात पुलिस ने गवर्मेंट कॉन्ट्रैक्टर लिखे वाहन की चेकिंग में अवैध हूटर पाया।पुलिस ने हूटर को जप्त कर 3000 रुपए का चालान काटा ।
चेकिंग कार्यवाही के दौरान वाहन क्रमांक MP- ZH - 3244 के आगे गवर्मेंट कॉन्ट्रैक्टर लिखा हुआ था जिसे रोक कर चैक किया गया तो उक्त वाहन में एक अवैध हूटर लगा पाया गया जिसे जप्त कर वाहन मालिक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा में कार्यवाही कर 3000 रुपए का चालान बनाया गया एवं आगे से अवैध हूटर न लगाने और यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी ।