ग्वालियर। अटल बिहारी वाजपेयी - भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर का 6वां दीक्षांत समारोह, निदेशक प्रो. निवास सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।इस दौरान 329 डिग्री प्रदान की गईं।
संस्थान की मीडिया प्रभारी श्रीमती दीपा सिंह सिसोदिया के बताया कि संस्थान के समस्त शासी मण्डल एवं सीनेट के सदस्यगण की अगुवाही में षष्ठम दीक्षांत समारोह का आयोजन संस्थान के नवीन कन्वेंशन सेंटर, में मां सरस्वती के आशीर्वाद से दीप प्रज्वलित कर हुआ। चेयरमैन बोर्ड ऑफ गवर्नर्स दीपक घाइसस ने दीक्षांत समारोह की औपचारिक शुरुआत की घोषणा की । निदेशक प्रोफ़ेसर श्रीनिवास सिंह ने संस्थान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर संस्था की उपलब्धियों, शैक्षणिक पहल और भविष्य की योजनाओं से सभी को अवगत कराया।
इस कार्यक्रम में कुल 329 डिग्री प्रदान की गईं जिसमें कुल डी.एससी. 2, पीएच.डी. 12, एम.टेक. 13, एमबीए 27, आईपीजी बी.टेक. (सूचना प्रौद्योगिकी) और एम.टेक. (सूचना प्रौद्योगिकी) 110, आईपीजी बी.टेक. (सूचना प्रौद्योगिकी) और एमबीए 58 (आईपीजी कुल 168), बी.टेक. (कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग) 78, बी.टेक. बी.टेक. (आईटी) 29 को डिग्री प्रदान की गईं। 329 डिग्री प्राप्तकर्ताओं में से 68 महिलाएं हैं।2025 पास आउट बैच के दो छात्रों को सीताराम जिंदल गोल्ड मेडल से अलंकृत किया गया । कुल 5 छात्रों को इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल प्रदान किया गया तथा कुल 6 छात्रों को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट दिया गया। स्वर्गीय श्रीमती गुजरा सिंह की यादगार में गुजरा सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल पिछले वर्ष स्थापित किया गया था। गुजरा सिंह मेमोरियल स्वर्ण पदक अवार्ड उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के साथ आईएमटी प्रोजेक्ट टॉपर की एक छात्रा को प्रदान किया जाएगा।
संस्थान के कुलसचिव पंकज गुप्ता की अगुवाई में दीक्षांत समारोह की पोशाक पहन कर शोभा यात्रा निकली गई । निदेशक प्रो. एस एन सिंह ने सभी को शुभकामनाएँ दीं। और कहा कि याद रखें कि आपका ज्ञान और बौद्धिक योग्यता राष्ट्र की सबसे पवित्र संपत्ति है। इसलिए, आपको इसका उपयोग अपने देश और अपनी मातृसंस्था के सम्मान और गरिमा के अनुरूप करना चाहिए। आपको हर परिस्थिति में, अपने पेशे की गरिमा और अपने चरित्र की अखंडता को बनाए रखने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।
बीओजी अध्यक्ष, एबीवी-आईआईआईटीएम ग्वालियर दीपक घाइसस ने अपने सम्बोधन में कहा कि एबीवी-आईआईआईटीएम ग्वालियर के छठे दीक्षांत समारोह 2025 में आप सभी का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे यह जानकर बेहद खुशी हो रही है कि यह संस्थान 2025 उत्तीर्ण छात्रों के लिए इस दीक्षांत समारोह का आयोजन करने वाला आईआईआईटी और एनआईटी में प्रथम है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अभय करंदीकर, सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार थे । संस्थान के कुलसचिव पंकज गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।