ग्वालियर।ग्वालियर में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर एक कार ने सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। इसके बाद कार पलटकर खाई में गिर गई। हादसे में तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक घायल ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल है। दो की हालत गंभीर है।सीएम और प्रभारी ने दुख व्यक्त किया।मृतक के निकटतम परिवारजनों को राज्य शासन द्वारा चार-चार लाख की सहायता राशि की स्वीकृति दी है।
मंगलवार देर रात करीब 1 बजे नेशनल हाईवे के शिवपुरी लिंक रोड स्थित शीतला माता मंदिर गेट के पास एक कार कांवड़ियो को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरी। डॉक्टरों ने तीन कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया।इस दुर्घटना में रमेश निवासी सिमरिया घाटीगांव,दिनेश निवासी सिमरिया घाटीगांव,धर्मेंद्र उर्फ छोटू निवासी घाटीगांव,पूरन निवासी सीडना का चक सिमरिया घाटीगांव की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार स्पीड में थी और उसका टायर फट गया, जिस कारण अचानक बेकाबू होकर कांवड़ियों को कुचलते हुए हाईवे से नीचे गिर गई। सिमरिया पंचायत में बंजारों का पूरा से एक परिवार और समाज के 13 कावड़िया दो दिन पहले लोग कांवड़ भरने के लिए निकले थे।ये सभी भदावना के शिवमंदिर के झरने से जल लेकर घाटीगांव के सिमरिया लौट रहे थे। शीतला माता मंदिर तिराहा पर पहुंचे ही थे कि हादसा हो गया।इस घटना के बाद से कार सवार कोई भी नहीं मिला।
मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया,मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की सहायता स्वीकृत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में सड़क हादसे में चार कांवड़ियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद व्यक्त किया है। सीएम ने सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतक के निकटतम परिवारजनों को राज्य शासन द्वारा चार-चार लाख की सहायता राशि की स्वीकृति दी है।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने दुख व्यक्त किया
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने भी ग्वालियर में कावड़ियों की दुर्घटना में मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार जनों के साथ है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चार-चार लाख रुपये की सहायता स्वीकृत कर दी है।प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने घटना में घायल दोनों युवकों के बेहतर उपचार की व्यवस्था के निर्देश भी दिये है।