रूस के पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप

दिल्ली।रूस के पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 4:54 बजे भूकंप आया है। US यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 8.8 थी जो दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप है।भूकंप का केंद्र जमीन से 19.3 किलोमीटर की गहराई में था।इस फौरन कामचटका में 4 मीटर तक ऊंची सुनामी आई है। इसकी वजह से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने वीडियो पोस्ट कर कहा कि आज का भूकंप दशकों में सबसे शक्तिशाली था। उन्होंने कहा कि एक किंडरगार्टन स्कूल को नुकसान पहुंचा है।अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक यह अब तक के दर्ज छह सबसे शक्तिशाली भूकंपों में गिना जाएगा।इससे पहले इसी तीव्रता के दो और बड़े भूकंप हुए थे। एक 2010 में चिली के बायोबियो क्षेत्र और दूसरा 1906 में इक्वाडोर के एस्मेराल्डास में आए थे।जापान ने 20 लाख लोगों को हटाकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। इसके अलावा अपने फुकुशिमा परमाणु रिएक्टर को खाली को करा लिया है।जापान के एक टेलीविजन के मुताबिक पूर्वी तट के पास एक फुट ऊंची पहली सुनामी लहरें पहुंची हैं।