बारिश से सरकारी स्कूल की क्लास रूम ढहा,6 बच्चों की मौत, 29 बच्चे गंभीर, पीएम ने दुख व्यक्त किया

झालावाड़।राजस्थान के झालवाड़ा में मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल का 7वीं क्लास का क्लासरूम बारिश से ढह गया।इस दौरान क्लास के 35 बच्चे बैठे थे। सभी मलबे में दब गए। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक  6 बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 29 बच्चे गंभीर घायल हुए हैं।इस हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुःख व्यक्त किया।

मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल का 7वीं क्लास का क्लासरूम बारिश में ढह गया।स्कूल की टीचर्स और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी 35 घायलों छात्रों को बाहर निकाला गया और मनोहरथाना अस्पताल पहुंचाया गया।अस्पताल के डॉ कौशल लोढ़ा के मुताबिक इस दौरान 5 बच्चों की मौत हो चुकी थी।वही गंभीर घायल 11 बच्चों को झालावाड़ जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया।जिला अस्पताल जाते वक्त एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया। जिन बच्चों के झालावाड़ हॉस्पिटल लाया गया उनकी हालत काफी खराब थी। अधिकतर बच्चे बेहोशी की हालत में थे।हादसे की जानकारी के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए।घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। 

खबर का वीडियो

https://youtube.com/shorts/1C3iGc9B4ng?feature=share