नगरीय निकाय के उप चुनाव: 6 पर बीजेपी, 3 काग्रेस के पास

भोपाल।प्रदेश के 9 नगरीय निकायों में हुए पार्षदों के उपचुनाव में छह पर बीजेपी ने जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस के तीन पार्षद प्रत्याशी जीते हैं।पन्ना जिले के नगरीय निकाय ककरहटी के वार्ड 13 में बीजेपी के प्रत्याशी हीरालाल आदिवासी निर्विरोध चुने गए।

राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 9 नगरीय निकायों में हुए पार्षदों के उपचुनाव चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी है। इस उपचुनाव में भोपाल जिले के नगरीय निकाय बैरसिया के वार्ड 7 में भारतीय जनता पार्टी की शाइस्ता सुल्तान, सिवनी के वार्ड 11 में भारतीय जनता पार्टी की निधि,खरगोन जिले के नगरीय निकाय भीकनगांव के वार्ड 5 में भारतीय जनता पार्टी की कमलेश कौशल ,पन्ना जिले के नगरीय निकाय ककरहटी के वार्ड 13 में भारतीय जनता पार्टी के हीरालाल आदिवासी निर्विरोध, इंदौर के नगरीय निकाय गौतमपुरा के वार्ड 15 में भारतीय जनता पार्टी के शंकरलाल,छिंदवाड़ा जिले के नगरीय निकाय न्यूटन चिखली के वार्ड 4 में भारतीय जनता पार्टी की निकिता बरखे वही इंदौर जिले के नगरीय निकाय सांवेर के वार्ड 7 में कांग्रेस की हसीना,मंडला जिले के नगरीय निकाय बिछिया के वार्ड 13 में कांग्रेस की राजकुमारी धुर्वे,शहडोल जिले के नगरीय निकाय खांड के वार्ड 8 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के शशिधर त्रिपाठी विजयी घोषित हुए।