ग्वालियर।ग्वालियर में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाकर एक बाइक छह सवार युवकों का स्टंट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।इस दौरान सड़क पर अन्य दोपहिया और चारपहिया वाहन भी चल रहे थे।वायरल वीडियो जब पुलिस के पास पहुंचा तब पुलिस ने कारवाही की बात कही।पुलिस अब बाइक पर स्टंट करने वाले युवकों की तलाश कर रही है
गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ।इस वीडियो में एक बाइक पर एक युवक टंकी पर बैठा है, दूसरा बाइक चला रहा है और तीन युवक पीछे बैठे हैं, जबकि छठा युवक बाइक की साइड में लटककर स्टंट करता नजर आ रहा है।जबकि इस दौरान सड़क पर अन्य दोपहिया और चारपहिया वाहन भी चल रहे थे।वीडियो ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित बैजाताल रोड की है। और बुधवार शाम का है,जब युवक बेखौफ होकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। तो कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया ।अब वीडियो जब पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तब पुलिस ने वीडियो की मदद से स्टंट करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी।जिससे की पुलिस वैधानिक कार्यवाही कर पाए।