ABV-IIITM में 6वां दीक्षांत समारोह शनिवार को

ग्वालियर ।अटल बिहारी वाजपेयी - भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर का 6वां दीक्षांत समारोह, शनिवार, 12 जुलाई होगा।संस्थान के समस्त शासी मण्डल एवं सीनेट के सदस्यगण की अगुवाही में षष्ठम दीक्षांत समारोह का आयोजन संस्थान के लगभगघ 1000+ सीटिंग क्षमता वाले नवीन कन्वेंशन सेंटर, में होगा। 
    संस्थान की मीडिया प्रभारी श्रीमती दीपा सिंह सिसोदिया ने बताया कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव, प्रोफेसर अभय करंदीकर ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने की सहमति प्रदान की है। भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, प्रोफेसर ए.के. सूद और दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. के. मल्लेश्वरी मुख्य अतिथि होंगे और उन्हें डीएससी (मानद उपाधि) की उपाधि प्रदान की जाएगी। संस्थान के स्नातक, स्नातकोत्तर छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए, इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में छात्रों के साथ साथ उनके अभिभावक भी शामिल होंगे। समारोह में पधारने वाले मेडल और डिग्री प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स एवं अन्य अतिथियों हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था संस्थान के द्वारा की जा चुकी है। 
इस कार्यक्रम में कुल 329 डिग्री प्रदान की जयेंगी जिसमें कुल डी.एससी. 2, पीएच.डी. 12, एम.टेक. एम.टेक. 13, एमबीए 27, आईपीजी बी.टेक. (सूचना प्रौद्योगिकी) और एम.टेक. (सूचना प्रौद्योगिकी) 110, बी.टेक. (सूचना प्रौद्योगिकी) और एमबीए 58 (आईपीजी कुल168), बी.टेक. कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग 78, बी.टेक. बी.टेक. (आईटी) 29 की डिग्री दी जाएगी। 2025 पास आउट बैच के दो छात्रों को सीताराम जिंदल गोल्ड मेडल से अलंकृत किया जाएगा। 5 छात्रों को इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। कुल 6 छात्रों को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट दिया जाएगा। 
संस्थान में एक दानदाता की माताजी स्वर्गीय श्रीमती गुजरा सिंह की यादगार में गुजरा सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल पिछले वर्ष स्थापित किया गया था। यह गुजरा सिंह मेमोरियल स्वर्ण पदक अवार्ड उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के साथ आईएमटी प्रोजेक्ट टॉपर की एक छात्रा को प्रदान किया जाएगा।