इंदौर से अजब-गजब मामला, ''जाहिर सूचना'':मेरी पत्नी का अफेयर पिछले 7 वर्षों से किसी ओर से...

इंदौर।इंदौर से अजब-गजब मामला सामने आया है।एक पति ने अपनी पत्नी के अफेयर को लेकर अखबार में ''जाहिर सूचना'' छपवा दी।पति ने जाहिर सूचना में लिखे कि मेरी पत्नी का अफेयर पिछले 7 वर्षों से किसी ओर से चल रहा है।हालाकि राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद अब लोग  शादी से पूर्व जाहिर सूचना जारी कर पूछ रहे हैं कि मैं फलां युवती से शादी कर रहा हूं, अगर किसी को कोई आपत्ती हो तो सम्पर्क करें...।
    इंदौर  के सिलीकॉन सिटी निवासी दीपक साहू ने अखबार में जाहिर सूचना छपवाई है।दीपक की माने तो उसे जब पता चला कि उसकी पत्नी का अफेयर गौरी नगर निवासी किसी सचिन साहू से चल रहा है तो उसने ''जाहिर सूचना'' छपवा दी।यह जाहिर सूचना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।जाहिर सूचना में दीपक ने छपवाया कि ''मैं दीपक साहू, निवासी सिलीकॉन सिटी, इंदौर, यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी पत्नी आरती साहू का अफेयर पिछले 7 वर्षों से सचिन साहू नामक व्यक्ति से चल रहा है, जो इंदौर के गौरी नगर हंस विद्यापीठ के पास रहता है... जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझे जान से मारने की धमकियां दी जाने लगीं...'' । दर असल''राजा रघुवंशी हत्याकांड से शुरू हुआ यह ट्रेंड समाज में संवाद की कमी, रिश्तों में पारदर्शिता की कमी और बढ़ते अविश्वास का संकेत है।