केबिना मंत्री सिलावट के इलाके में कांग्रेस की सेंध,वार्ड 7 के उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जमानत जप्त

इंदौर।प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री,ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के विधानसभा क्षेत्र सांवेर में नगरी निकाय के उपचुनाव में अपने भाजपा प्रत्याशी को 1044 मतदान में से मात्र 117 मत ही दिलवा पाए।यानी प्रत्याशी की जमानत जप्त होने से रोक भी नहीं पाए।इन परिणाम से साफ है कि सरकार के केबिना मंत्री के इलाके में कांग्रेस ने सेंध लगाई है।

    सांवेर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 के उपचुनाव बीजेपी प्रत्याशी । इस वार्ड में कुल 1300 मतदाता हैं। उपचुनाव में 1044 मतदाताओं द्वारा मताधिकार का उपयोग किया गया। आज हुई मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी हसीना बी को 913 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी मांगीलाल को मात्र 117 वोट मिले। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने 796 वोटों से जीत दर्ज की है।इस वार्ड के 14 मतदाताओं द्वारा नोटा को वोट दिया गया। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक सांवेर के वार्ड 7 में 75.32 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें 1044 मतदाताओं ने मतदान किया था।