ब्रिज टूट : दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा कुल पांच गाड़ियां नदी में गिरी, 9 लोगों की मौत, 8 घायल

वडोदरा।गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना ब्रिज टूट गया।पुल टूटने पर दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा कुल पांच गाड़ियां नदी में गिर गईं। एक टेंकर टूटे सिरे पर फंस गया।इस हादसे में हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई।जबकि 8 लोगों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बचा लिया।यह ब्रिज 45 साल पुराना था जो मध्य गुजरात को सौराष्ट्र को जोड़ता था।

बुधवार की सुबह वडोदरा में महिसागर नदी पर बना 45 साल ब्रिज टूट गया।इस दौरान ब्रिज से गुजर रहे दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा नदी में गिर गईं। वही टूटने के बाद एक टेंकर टूटे सिरे पर फंस गया।हादसे के बाद तुरंत ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। अब तक 9 शव बरामद हुए हैं, जिनमें से एक बच्चा है।जानकारी के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन में SDRF की हेल्प ली।इस हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं। 6 लोगों को पादरा अस्पताल और 2 को वडोदरा के सयाजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।पुल टूट जाने से भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड जैसे दक्षिण गुजरात के शहरों से सौराष्ट्र सीधा संपर्क टूट गया।
सीएम ने दुख व्यक्त किया,हादसे की 
विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और तुरंत पुल डिजाइन टीम, मुख्य इंजीनियर और विशेषज्ञों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने हादसे की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है।