स्टेशन पर एसी लगवाने का टेंडर दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपए की ठगी मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर/इंदौर।तीन अन्य साथियों के साथ मिल कर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एसी लगवाने का टेंडर दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपए की ठगी करने वाले ठग को ग्वालियर की पुलिस ने इंदौर के महालक्ष्मी नगर से पकड़ा और ग्वालियर ले आई है।इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी राहुल जाटव को को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। 

कारोबारी पंकज सोनी से वर्ष 2021 में राहुल, नफशत अली, चिराग शर्मा और योगेश गोयल ने रेलवे स्टेशन पर एसी लगाने का टेंडर दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपए ऐंठ लिए और उसको टेंडर नहीं मिला।जिसकी शिकायत थाटीपुर थाना में की।इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था।इस बीच पुलिस को आरोपी चिराग शर्मा और योगेश गोयल इंदौर में छिपे होने की जानकारी मिली।जानकारी पर इंदौर पहुंची ग्वालियर की पुलिस टीम ने शनिवार रात आरोपी चिराग शर्मा को हिरासत में ले लिया।हालाकि चिराग के पकड़े जाने का पता चलते ही योगेश गायब हो गया था।पुलिस चिराग को लेकर ग्वालियर आ गई है।अब पकड़े गए ठग  उसके अन्य आरोपी साथियों योगेश गोयल और नफशत अली उर्फ राजा खान के बारे में जानकारी जुटने में लगा गई है।