थाना परिसर में आत्मदाह करने वाले युवक की मौत,पुलिस के रवैए से दुखी था

ग्वालियर।हजीरा थाना परिसर में खुद को आग लगाने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।युवक अपनी पत्नी के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले को लेकर थाने पहुंचा था।लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की थी तो 24 जुलाई को युवक ने पेट्रोल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया था।तब पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। 

बिरला नगर लाइन नंबर-1 में रहने वाले आकाश तिवारी मौत से जंग नहीं जीत सका।आकाश 24 जुलाई को अपनी पत्नी को साथ लेकर हजीरा थाने पहुंचा और शिकायत की कि महिला के बहनोई और उसके दोस्त छोटू सेंगर ने घर में ही छेड़छाड़ करते हुए उसके पत्नी के कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने सीधे एफआईआर न करते हुए जांच करने के बाद कार्रवाई करने को कहा।पुलिस के इस रवैये से दुखी आकाश ने थाना परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पुलिस ने आनन-फानन में उसे जेएएच में भर्ती कराया था। उसकी हालत बेहद नाजुक थी।जिसकी इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई।इस मामले में पुलिस ने आत्मदाह के बाद 25 जुलाई की रात तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और दो को गिरफ्तार कर लिया था।

 क्या था मामला

23 जुलाई को आकाश तिवारी की पत्नी के बहनोई और उसके दोस्त छोटू सेंगर ने घर में ही छेड़छाड़ करते हुए पत्नी के कपड़े फाड़ दिए थे।आकाश जब काम से शाम को घर आया तब पीड़िता ने पूरा वाक्या बताया, तो वह परेशान हो गया। 24 जुलाई को वह पत्नी को साथ लेकर हजीरा थाने शिकायत करने पहुंचा।लेकिन पुलिस जहां आत्मदाह की।आकाश के दो छोटे बच्चे भी है कन्नू ओर अन्नू