पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र के साथ सीनियर छात्रों ने पीटा

भोपाल।भोपाल में पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के एक एमबीबीएस छात्र के साथ सीनियर छात्रों द्वारा कॉलेज कैंपस में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामला में निशातपुरा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और जांच शुरू कर दी।

    थाना निशातपुरा में दी शिकायत में पीड़ित छात्र ने बताया कि 30 जून को शाम करीब 5:30 बजे सीनियर छात्र सौरभ रघुवंशी ने फोन कर कैंपस में मौजूद नेस्कैफे पॉइंट पर बुलाया। वहां पहुंचने पर सौरभ ने कहा कि उसने एक अन्य छात्र पारस जैन की फैमिली को आपत्तिजनक मैसेज भेजे हैं।पीड़ित छात्र ने इस बात से इनकार किया तो वहा मौजूद पारस जैन ने र अपशब्द कहना शुरू कर दिया और मारपीट शुरू कर दी।इसके बाद उसका साथी चिन्मय उपाध्याय भी वहां पहुंचा और थप्पड़ मार दिया।कुछ देर बाद अभिषेक श्रीवास्तव और नमन ठाकुर नाम के युवक भी वहां आए और सभी ने मिलकर पीड़ित छात्र की पिटाई की।पीड़ित छात्र ने बताया कि ये पूरी घटना कॉलेज कैंपस में ही उसके सीनियर जय यादव और अन्य छात्रों के सामने हुई। उस वक्त पिटाई करने वाले छात्र पारस जैन ने  धमकी दी कि आज तो बच गया, लेकिन अगली बार मेरी फैमिली को मैसेज किया तो जान से मार दूंगा। पुलिस ने पीड़ित छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है ।