थप्पड़ खाने वाले छात्र ने पुलिस को लिखित में दिया कि वह कलेक्टर के खिलाफ कोई कारवाही नहीं चाहता,दो दिन पहले दिया था कारवाही का आवेदन

भिंड।भिंड में कलेक्टर से थप्पड़ खाने वाले परीक्षार्थी रोहित राठौर ने  मेहगांव थाने से अपनी शिकायत लिखित रूप से वापस ले ली है।उसने पुलिस को बताया कि वह कलेक्टर के खिलाफ कोई कारवाही नहीं चाहता है।

  भिंड के मेहगांव थाने में कलेक्टर भिंड संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत के बाद छात्र रोहित राठौर ने लिखित आवेदन देकर कलेक्टर की शिकायत वापस ले ली।रोहित ने बता मुझसे जबरन साइन कराए गए थे।कलेक्टर से थप्पड़ खाने वाले छात्र रोहित राठौर ने मंगलवार को छात्र अचानक मेहगांव थाने पहुंचा और टीआई महेश शर्मा को एक लिखित आवेदन सौंपा।जिसमे पुलिस को बताया कि वह कलेक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहता। कुछ लोगों ने उस पर दबाव बनाया था और जबरन साइन कराकर शिकायत दर्ज करवाई थी।रोहित ने कहा कि मैं कलेक्टर के खिलाफ कोई शिकायत या कार्रवाई नहीं चाहता। पहले जो आवेदन दिया गया था, वह मेरी इच्छा से नहीं था।

हालाकि वीडियो सामने आने के बाद छात्र रोहित राठौर ने स्पष्ट किया कि वह नकल में शामिल नहीं था और उसके खिलाफ झूठा मामला गढ़ा गया है।उसके बाद अपने वकील नरेंद्र चौधरी के साथ थाने पहुंचा और एफआईआर की मांग करते हुए शिकायत की थी।शिकायतकर्ता छात्र रोहित राठौर ने अपनी शिकायत मेहगांव थाने से लिखित रूप से वापस ले ली है।

क्या है पूरा मामला?

घटना 1 अप्रैल 2025 की बताई जा रही है, जब स्नातक परीक्षाओं के दौरान पंडित दीनदयाल कॉलेज, लाड़मपुरा परीक्षा केंद्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को स्टाफ रुम में बैठे छात्र रोहित राठौर को  थप्पड़ जड़ दिए। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज शनिवार से वायरल हुए है।