ग्वालियर। प्रदेश में लगातार बारिश कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।इनमें दो जिलों गुना ओर शिवपुरी में हालत सम्हालने के लिए सेना को मोर्चा संभालना पड़ा है।शिवपुरी में करीब 350 लोग फंसे हुए हैं, जिनका सेना रेस्क्यू कर रही है।वही गुना कई कालोनियां जल मग्न हो गई है।अंचल के दतिया में भी 11 गांव खाली कराए जा रहे है.
लगातार हो रही बारिश के कारण सिंध नदी के उफान पर आने से शिवपुरी के कोलारस में कई गांव पानी से घिर गए हैं। हालात ये हैं कि लोगों को छतों पर टेंट बनाकर रहना पड़ रहा है। यहां करीब 350 लोग फंसे हुए हैं, जिनका सेना रेस्क्यू कर रही है।वही गुना में 24 घंटे में 13 इंच से ज्यादा बारिश हुई। शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं।प्रशासन ने जलमग्न क्षेत्रों से ग्रामीणों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। यहां के बमोरी इलाके में कलोरा बांध के टूटने की आशंका को देखते हुए बबीना से सेना की टुकड़ी बुलाई है। इसमें सेना के साथ ही एन डी इ आर एफ, एस डी ई आर एफ और स्थानीय प्रशासन काम में भी रेस्क्यू में लगा हुआ है। दतिया जिले में भी सिंध के उफान पर आने से 11 गांवों को खाली कराया जा रहा है।