"मोटर चालू करो, हमें नहाना है"कृषि विस्तार अधिकारी ने नहीं सुना तो जमकर पिटाई

भिंड।भिंड के मामूली बात से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी अनिल सिंह राजावत के साथ तीन ग्रामीणों ने मारपीट कर दी।जिससे अधिकारी को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

रौन थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरई गांव में गुरुवार को लहार निवासी कृषि विस्तार अधिकारी अनिल सिंह राजावत को गांव गौरई निवासी विवेक चौहान, कल्लू चौहान और दीपू सिंह चौहान कार्यालय पहुंच कर  और बोले- "मोटर चालू करो, हमें नहाना है।"तब कार्यालय में एसएडीओ शरद त्रिपाठी के साथ साप्ताहिक बैठक ले रहे थे। ऐसे में कृषि अधिकारी ने मीटिंग में होने की बात की और मीटिंग खत्म होने के इंतजार करने का बोला,जिससे नाराज हो कर विवेक चौहान ने जबरन मोटर चालू कर दी और पाइप से पानी अधिकारी पर फेंकने लगा।उसे रोका तो विवेक ने पत्थर उठाकर उनके चेहरे पर दे मारा उसके बाद तीनों ने अनिल सिंह को गालियां दे कर लात-घूंसे से मारपीट की।इस दौरान उनके कंधे, गले और अन्य अंगों पर गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद एसएडीओ शरद त्रिपाठी, कृषि अधिकारी मुकेश शर्मा और निर्मला मंडलोई ने बीच-बचाव कर अधिकारी बचाया।लेकिन जाते-जाते आरोपी यह धमकी दे गए कि मोटर चालू करने से रोका तो जान से मार देंगे। पीड़ित अधिकारी ने पुलिस से शिकायत की।पुलिस ने विवेक, कल्लू और दीपू के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।