इंदौर।इंदौर में प्रदेश सरकार के मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लव जिहाद के मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से गंभीर होने के लिए कहा।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने कई चुनौतियां हैं। हमें केवल चुनाव जीतने पर ध्यान नहीं देना है, बल्कि समाज की विकृतियों पर भी नजर रखनी होगी। यदि हमारे रहते हुए ऐसी ताकतें शहर में पनपती हैं, तो हमें शर्म से डूब मरना चाहिए।
विजयवर्गीय ने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं को अब लव जिहाद जैसी घटनाओं पर भी निगरानी रखनी होगी। और इसे एक चुनौती के रूप में लेना चाहिए। यदि हमारे शहर में ऐसी घटनाएं होती हैं, तो हमें ऐसा सबक सिखाना होगा कि लोग ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचें।बता दे किबाणगंगा थाना पुलिस ने 16 जून को कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर लव जिहाद और हिंदू युवतियों को देह व्यापार में धकेलने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया था। इससे पहले 13 जून को पुलिस ने साहिल शेख और अल्ताफ नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया था।