पत्नी को प्रतीक्षालय में छोड़ चले गए शिवराज,याद आया तब वापस लौटे और साथ ले गए

जूनागढ़।केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान  जूनागढ़ में जल्दबाजी में पत्नी साधना सिंह को छोड़कर राजकोट की ओर रवाना हो गए।कुछ दूर जाने के बाद याद आया तो फिर 22 गाड़ियों के काफिले के साथ  यू-टर्न लेकर मूंगफली शोध केंद्र के प्रतीक्षालय पहुंचे, जहां साधना सिंह प्रतीक्षालय में बैठी थीं।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज पत्नी के साथ गुजरात दौरे पर अपनी पत्नी साधना सिंह को लेकर भी गए थे।वहा सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और गिर के सिंहदर्शन के बाद शनिवार को  किसानों व ‘लखपति दीदी’ योजना से जुड़ी महिलाओं से संवाद कार्यक्रम मूंगफली शोध केंद्र पहुंचे।तब पत्नी साधना सिंह केंद्र के प्रतीक्षालय में रुकी।मंत्री शिवराज सिंह को  राजकोट से 8 बजे फ्लाइट पकड़नी थी जिसके चलते कार्यक्रम को छोटा कर  खुद माइक से कहा- “राजकोट का रास्ता खराब है, अगली बार फुर्सत से आऊंगा।’ इसके बाद तेजी से काफिले के साथ निकल गए।लेकिन थोड़ी दूर निकल जाने के बाद शिवराज को याद आया कि पत्नी साधना सिंह तो साथ में हैं नहीं। फिर फोन पर संपर्क साधा। इसके बाद काफिले संग वापस आए  प्रतीक्षालय पहुंचे लौटे और पत्नी को लेकर फिर रवाना हो गए ।