13 जुलाई की रात जोबट की कांग्रेस विधायक सेना पटेल और कांग्रेसी नेता महेश पटेल के बेटे पुष्पराज पटेल ने अपनी बिना नबार की एसयूवी कार से कॉन्स्टेबल राकेश गुजरिया और राकेश अनारे को कुचलने की कोशिश की।इस दौरान राकेश गुजरिया को कमर, सीधे पैर के पंजे और चेहरे पर चोटें आई हैं।पुलिस ने तेज रफ्तार से आ रही एसयूवी को हाथ दिखाकर रोकने को कहा था।लेकिन तेज रफ्तार एसयूवी ने गाड़ी कांटेबल की और मोड दी।एसयूवी की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उसकी टक्कर से बस स्टैंड स्थित बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुआ ओर कैमरे का खंभा टूटकर गिर गया।पुलिस घटना के सीसीटीवी भी सामने आया है।जिसके आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 109 और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अधिनियम में केस दर्ज किया है।इस मामले में पुष्पराज के पिता महेश पटेल ने आरोप लगाया कि पुलिस कांग्रेसियों पर झूठे मुकदमे लगाए जाते रहे हैं।
अलीराजपुर।जोबट की कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल के बेटे पुष्पराज पटेल ने आलीराजपुर बस स्टैंड पर बिना नंबर की तेज रफ्तार एसयूवी कार चलाते हुए कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी। घटना 13 जुलाई की है।जब कॉन्स्टेबल ने एक तेज रफ्तार एसयूवी को रोकने के लिए हाथ दिखाया।तभी चालक ने कार उन्हीं की ओर घुमा दी। एक कांटेबल को चपेट में लेते हुए एसयूवी सीधे बिजली के खंभे से जा टकराई। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।