भिंड के बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष का दिल्ली में हंगामा,बस स्टैंड पर शराब के नशे में नंगे पैर,वीडियो वायरल

भिंड।भिंड के भाजपा युवा मोर्चा के​ जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह ने दिल्ली  के कश्मीरी गेट बस स्टैंड पर नशे में करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा  किया। उसके बाद बस में बैठ कर बस के स्टाफ से भी अभद्रता की। इसका वीडियो सामने आया है।हालांकि जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह वीडियो ही उसका नहीं। 

भिंड के भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह ने  दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड पर नशे में धुत हालत में जमकर हंगामा किया। विक्रांत ने दिल्ली-भिंड चलने वाली फौजी ट्रैवल्स की बस को करीब डेढ़ घंटे तक रोके रखा। मामला 24 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे का है।विक्रांत नशे की हालत में बिना चप्पल-जूते के थे, और वे बस स्टैंड परिसर में लगने वाले ठेलों पर खड़े होकर झूमते दिखे।इस घटना का वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल भी हुआ है।विक्रांत की इस पोल हरकतों से परेशान बस स्टाफ ने ऑपरेटर रक्षपाल सिंह कुशवाह को फोन कर घटना की जानकारी दी।लेकिन ऑपरेटर रक्षपाल ने भिंड का आदमी है कहकर साथ में लाने को कहा।काफी कोशिशों के बाद साढ़े नौ बजे निकलनी वाली बस रात 11 बजे  रवाना हो सकी।इस मामले में भिंड भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह से कहा कि मेरा ऐसा कोई मामला नहीं है।